शहीद जवान पवन मंडावी को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई - शहीद जवान पवन मंडावी
केशकाल के भर्रीपारा के जवान पवन मंडावी का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए गृह ग्राम लाया गया. जवान का पार्थिव शरीर देखकर उनकी पत्नी बेहोश हो गई. गांव के लोगों की आंखे नम हो गई. पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई.