लॉकडाउन के दौरान जगदलपुर के चौक चौराहे सील, शहर में भारी पुलिस बल तैनात
कोरोना संक्रमण तेजी से बस्तर में पैर पसारता उससे पहले ही यहां लॉकडाउन लागू कर दिया गया. यहां 15 अप्रैल से लॉकडाउन चल रहा है. 1 महीने बाद भी लॉकडाउन लागू है. इसे 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ETV भारत ने जगदलपुर के कई इलाकों में लॉकडाउन के हालातों का जायजा लिया. ईटीवी भारत शहर के मुख्य चौक चौराहों पर पहुंची. लोगों से जाना की आखिर क्यों लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर हैं.