मंत्री टीएस सिंह देव के गृह ग्राम में हुआ कोरोना वैक्सीन का स्वागत - सरगुजा पहुंची वैक्सीन
गुरुवार रात कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह जिले सरगुजा पहुंची. देर रात पहुंची वैक्सीन का ढोल-नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया. वैक्सीन के स्वागत के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित तमाम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे. ETV भारत ने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की.