छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

नक्सल'गढ़' में टीका: यहां उतने ही जरूरी जवान, जितने 'धरती के भगवान' - बस्तर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जवान अलर्ट पर है

By

Published : Jan 15, 2021, 8:12 PM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है. प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बस्तर संभाग के अंदरूनी केंद्रों तक वैक्सीन पहुंचाना है. वैक्सीनेशन के लिए तैयारियों के बीच दो दिन पहले जारी हुए खुफिया इनपुट ने अलार्म बजा दिया है. खबर है कि नक्सली कोरोना वैक्सीन लूटने की तैयारी में हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें भी शक है कि कोरोना के खतरे के बीच नक्सली वैक्सीन की लूट जैसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. वैक्सीन को सुरक्षित रूप से केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बस्तर पुलिस के कंधों पर आ गई है. पुलिस प्रशासन का दावा है कि कोविड वैक्सीन को पूरी सुरक्षा के बीच केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा. परिवहन से लेकर केंद्रों तक में अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की जाएगी. पहले वैक्सीनेशन के लिए 500 जवानों को सुरक्षा में लगाया गया था. अब जवानों की संख्या बढ़ाकर 2 हजार से भी ज्यादा कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details