VIDEO: सरगुजा में वैक्सीनेशन का ड्राई रन - Vaccine dry run in Surguja
छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन जारी है. पूरे देश से टीकाकरण के ड्राई रन की तस्वीरें आनी भी शुरू हो गई हैं. सरगुजा में भी वैक्सीनेशन का ड्राई रन हुआ. स्वास्थ्य विभाग की ओर से चयनित किए गए जिलों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्राई रन होगा. रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर और गौरेला पेंड्रा मरवाही इसमें शामिल हैं. ETV भारत आपको टीकाकरण के चरणों से लेकर कक्ष के अंदर तक की तस्वीरें दिखा रहा है.