कोरबा के अस्पताल में भर्ती होना है तो दिखानी होगी कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट - कोरबा में संक्रमित मरीजों की संख्या
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए नियम ही अब उनकी जान पर संकट पैदा कर रहे हैं. कोरबा में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरबा में लॉकडाउन होने के बाद भी हर दिन औसतन 800 से 1 हजार मरीज सामने आ रहे हैं. कुछ मरीज ऐसे भी हैं जिनकी रिपोर्ट निगेटिव है, लेकिन लक्षण शत प्रतिशत पॉजिटिव होते हैं. ऐसे में जब वह सांस की तकलीफ होने पर अस्पताल पहुंचते हैं, तब उन्हें भर्ती कर तत्काल इलाज शुरू करने की बजाए अस्पताल प्रबंधन कोरोना संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट मांग रहा है. सरकारी हो या निजी दोनों कोविड 19 अस्पतालों में यही हालत है. जिससे मरीजों की जान खतरे में है.