कोरोना के कहर में अब तक रेलवे के आइसोलेशन कोच का उपयोग नहीं - isolation coach
छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona pandemic) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हालात यह हैं कि मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर रेलवे ने पिछले साल आइसोलेशन कोच तैयार किए थे. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (south east central railway) रायपुर और बिलासपुर डिवीजन में 105 आइसोलेशन कोच (isolation coach) बनाए गए थे. लेकिन अब तक इसका उपयोग नहीं हो पाया है. रेलवे यार्ड (railway yard) में खड़े-खड़े ये आइसोलेशन कोच कबाड़ हो रहे हैं. इन कोच में 900 बेड खाली पड़े हैं.