सूनी रह गई होली: कोरोना ने बजाया नगाड़ों का 'बैंड'
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर मानो दु:खों की दूसरी लहर लाई हो. धीरे-धीरे सामान्य होती जिंदगी एक बार फिर डर के साए में घिरने लगी है. छत्तीसगढ़ में त्योहारों और कार्यक्रमों पर बंदिश लगा दी गई है. ऐसे में 4 महीने से होली का इंतजार कर रहे नगाड़ा बनाने वालों का की उम्मीदें सिर्फ उम्मीदें ही बनकर रह गईं. होली पर उन्हें उदासी के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा.
Last Updated : Apr 1, 2021, 11:55 AM IST