छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

गांव-गांव ईटीवी भारत: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के गांव में भी कोरोना का कहर - गांव गांव ईटीवी भारत

By

Published : May 14, 2021, 10:05 PM IST

कोरोना महामारी ने अब शहर के साथ गांव के लोगों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. खासकर शहर से सटे गांवों में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. गांवों में संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. दुर्ग जिले के करीब दर्जनभर से अधिक गांव में संक्रमितों का आंकड़ा 100 या 100 से पार है. इनमें से कई गांवों में मौत का आंकड़ा दहाई अंक तक पहुंच चुका है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृहग्राम पाऊवारा में 15 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई है. सरपंच वामन कुमार साहू ने बताया कि जिस मरीज की मौत हुई है, उसका अंतिम संस्कार दुर्ग के महमरा घाट पर परिजनों की इच्छा मुताबिक किया गया है. इसके अलावा गांव में जितने भी मरीज मिले थे, सभी स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि कुछ लोग अभी भी होम आइसोलेशन में हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details