टीका लगने के बाद बढ़ जाती है कोरोना से लड़ने की क्षमता - कोरोना वैक्सीनेशन
छत्तीसगढ़ के दूसरे हिस्सों के अलावा बिलासपुर जिले में भी कोरोना विस्फोटक स्थिति में आ चुका है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 309 दर्ज की गई. जिसमें शहरी क्षेत्र के मरीज ज्यादा हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ETV भारत ने जिले में कोरोना के बढ़ते रफ्तार, टीकाकरण की स्थिति और जागरुकता को लेकर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सैमुअल से खास चर्चा की है.