पहले मर्जी से लिव इन में रहती हैं फिर रेप का केस दर्ज कराना चाहती हैं लड़कियां: किरणमयी - Kiranmayi Nayaks statement
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने ETV भारत से बातचीत में कहा कि 'ऐसी कई लड़कियां दुष्कर्म का केस दर्ज कराने को कहती हैं, जो कई साल से बिना शादी किए पुरुष के साथ अवैध संबंध में रहती हैं'. किरणमयी नायक ने कहा कि, 'लड़कियां मर्जी से गलत संबंधों में पड़ती हैं. पढ़ी-लिखी होकर गलत रिश्ते में रहती हैं फिर रिपोर्ट लिखवाने आती हैं. बाद में यही लड़कियां इंसाफ की उम्मीद रखती हैं. ऐसी लड़कियां न्याय की उम्मीद न करें क्योंकि आपने गलत किया है. ये फिल्मी तरीके हैं कि लोग लिव इन में रह रहे हैं, हीरो-हिरोइन रह रहे हैं तो यहां भी लिव इन में रहना शुरू कर दें. ये गलत परंपरा है. इन सबके चक्कर में महिलाओं और लड़कियों को नहीं आना चाहिए.'