मजाक या घोटाला: मकान बना नहीं और दिल्ली से आ गया बधाई संदेश - पीएम आवास योजना के हितग्राही
डौंडीलोहारा के वार्ड नंबर 11 में रहने वाले करीब 21 परिवार के पास दिल्ली से ये बधाई संदेश आया है. जिसमें कहा गया है कि उनका पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. हितग्राही बताते हैं, उनका नाम दो साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता सूची में आया था, लेकिन पैसा आज तक नहीं मिला. दिल्ली से बधाई संदेश जरूर आ गया है.