ग्राम सरकार: जानिए कोरबा के उरगा पंचायत के जनता की राय - gram sarkar in korba urga
ETV भारत की टीम ग्राम सरकार कार्यक्रम के तहत कोरबा के उरगा ग्राम पंचायत पहुंची, जहां टीम ने ग्रामीणों से बात की. उरगा में मूलभूत समस्याओं की बात करें तो पानी, नाली, सड़क, तालाब, पेयजल जैसी सुविधाओं का अभाव है. यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण पेयजल को लेकर परेशान हैं. इसके साथ ही इंदिरा आवास योजना के तहत कई ग्रामीणों को घर न मिलने की भी शिकायत है.