REALITY CHEAK: भिलाई के कोचिंग सेंटरों में कैसे हो रही पढ़ाई ? - कोरोना गाइडलाइन का पालन
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलो में कमी आने के बाद तमाम स्कूल, कोचिंग और लाइब्रेरी खुल गए हैं. करीब 11 महीने बाद 15 फरवरी से स्कूलों में फिर से रौनक दिखने लगी है. लेकिन राजनांदगांव में बच्चों समेत स्कूल के कुछ स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद रायपुर और बिलासपुर में भी 3-3 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए. अलग-अलग जिलों में स्टूडेंट्स के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल खोलने को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए. ऐसे में ETV भारत ने एजुकेशन हब भिलाई के कोचिंग सेंटरों का जायजा लिया और देखा कि कोचिंग संस्थाओं में किस तरह से कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.