VIDEO: पोला पर्व की धूम, ढोलक पर थाप देकर जमकर थिरके सीएम बघेल - रायपुर न्यूज
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पोला पर्व मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा त्योहार पर आयोजित कार्यक्रम में दिलीप षडंगी और साथियों ने छत्तीसगढ़ी गीतों की आकर्षक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. मुख्यमंत्री भी अपने आपको इस खुशी के मौके पर रोक नहीं पाए. उन्होंने कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए जसगीत की लय पर ढोलक पर थाप दी और कलाकारों के साथ जमकर थिरके.