नक्सल क्षेत्र में खुला विकास का द्वार, सीएम बघेल ने छिंदनार पुल का किया लोकार्पण - दंतेवाड़ा का छिंदनार पुल
दंतेवाड़ा में सीएम भूपेश बघेल ने इंद्रावती नदी पर पुल की सौगात दी. उन्होंने छिंदनार पुल का लोकार्पण किया. उन्होंने जिले को 230 करोड़ों रुपए की सौगात दी. 26 जनवरी को छिंदनार पुल पर झंडा फहराया जाएगा. इस पुल के निर्माण से ग्रमीणों में खुशी की लहर है.
Last Updated : Jan 26, 2022, 6:26 AM IST