SPECIAL: गांव के तालाब में तैयार हो रहे तैराक
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुरई ग्राम पंचायत को आज तैराकों के गांव के नाम से जाना जाता है. इस गांव के हर घर से खिलाड़ी निकलते हैं. सुबह-शाम यहां के बच्चे तालाब में तैराकी के गुर सीखते हैं. यहां के नन्हे तैराकों ने प्रदेश के साथ देश में भी अपनी प्रतिभा का डंका बजाकर स्वीमिंग को अपना करियर बनाया है. गांव के डोंगिया तालाब में करीब 80 बच्चे तैराकी का करिश्मा दिखा रहे हैं. इनकी प्रतिभा देखकर भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम भी अचंभित हो चुकी है. पुरई ग्राम के बच्चे तैराकी में नेशनल भी खेल चुके हैं.
Last Updated : Mar 25, 2021, 7:31 AM IST