जिन हाथों में होनी चाहिए थी कॉपी-किताब, अब उनके कंधों पर घर की जिम्मेदारी - child labor cases rising
कोरोनाकाल में लोगों की नौकरी गई. लोगों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई. इस कोरोनाकाल में एक कड़वा सच यह भी है कि स्कूली बच्चों के ऊपर भी बाहर कामकाज करने का बोझ बढ़ा है. ईटीवी-भारत ने कोरोनाकाल में उन मासूम छात्रों की पड़ताल करने की कोशिश की है, जिन पर अचानक घर चलाने या घर में आर्थिक सहयोग करने का बोझ बढ़ गया है.