ETV भारत पर जब अनुज शर्मा ने गाया, 'आज जाने की जिद न करो' और अपनी नई फिल्म का गाना - Anuj Sharma sang Mate Rahibe
रायपुर: छॉलीवुड के जाने-माने चेहरे अभिनेता और गायक अनुज शर्मा ने ETV भारत के साथ अपनी जिंदगी के कई अनुभव साझा किए. अनुज ने जहां अपने सफर पर खुलकर बात की तो वहीं कोरोना संक्रमण के दौर में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सामने खड़ी चुनौतियों पर भी राय रखी. अनुज ने कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक करने के लिए कई गाने बनाए हैं, उन्हीं में से एक ETV भारत पर गाया. इसके अलावा अपनी आने वाली फिल्म मोर यार सुपरस्टार के भी गाने का थोड़ा सा अंश सुनाया. इसके साथ ही उनका प्रसिद्ध 'माते रहिबे' भी गाकर सुनाया.
Last Updated : Jul 4, 2020, 7:02 PM IST