राजपथ पर रिहर्सल के लिए जब अपनी झांकी निकली तो सीएम भी 'अहा' बोल उठे - Chhattisgarh tableau on Rajpath
नई दिल्ली के राजपथ पर आज अपनी पूरी साज-सज्जा के साथ छत्तीसगढ़ की झांकी भी रिहर्सल में शामिल हुई. इस बार झांकी के माध्यम से राज्य के वाद्य-वैभव को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जा रहा है. झांकी की सुंदरता को देख सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि 'अहा! देखिए जरा जैसे छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान अपने आप में हमारे प्रदेश की महान संस्कृति को समेटे हुए दिल्ली के राजपथ पर कदम ताल करते हुए कह रहा हो बात है अभिमान की छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की यह देखकर मन गौरवान्वित है. छत्तीसगढ़ महतारी की जय हो!'