होली पर हास्य कवियों की फुहार में हो जाइए सराबोर - Holi songs
'अखबारों के पोस्टर थे पर्ची हो गए, घरवाली के हलवाई और बावर्ची हो गए'...कोरोना की वजह से भले ही आप इस बार रंगों में डूब न पाएं लेकिन मनोरंजन कम नहीं होगा. ETV भारत आपके लिए लाया है कवियों के 'शब्दों की होली'. शशिभूषण स्नेही, संतोषी श्रद्धा महंत, सुरेश पैगवार, उमाकांत टैगोर, जयेन्द्र कौशिक लेकर आए हैं. आपके लिए होली स्पेशल कविताएं. सुनिए और होली का आनंद लीजिए.
Last Updated : Mar 29, 2021, 6:12 PM IST