कोरोना में माता पिता को खो चुके बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा छत्तीसगढ़ सरकार का
महासमुंद: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना महामारी (corona pendamic) की वजह से अनाथ हो चुके बच्चों के शिक्षा का जिम्मा उठाने का ऐलान किया था. इसी के तहत सरकार ने महतारी दुलार योजना (mahtari dular yojana) की शुरुआत की. सरकार की ये योजना अनाथ हो चुके बच्चों के लिए वरदान से कम नहीं है. इस योजना से महासमुंद जिले के 55 परिवार के 100 बच्चों को फायदा मिलेगा. योजना से चिन्हांकित बच्चों के पालक राज्य सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं. कलेक्टर ने इस योजना के संदर्भ में कहा कि बेसहारा बच्चों को फ्री में शिक्षा (free education) और स्कॉलरशिप देना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है.