छत्तीसगढ़ का पहला महिला पुलिस बैंड: जिसकी धुन पर झूम उठी हैं 'उम्मीदें' - बस्तर
छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में राज्य के पहले महिला पुलिस बैंड की स्थापना की है. पुलिस और सुरक्षाबलों में महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरुषों के समान मौके उपलब्ध कराने के मकसद से इस बैंड को बनाया गया है. महिला पुलिस बैंड को हर तरफ से प्रशंसा मिल रही है. सबके आकर्षण का केंद्र बने इस बैंड की प्रस्तुति की तारीफ किए बिना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी नहीं रह पाए. सीएम इन्हें सम्मानित भी कर चुके हैं.