छत्तीसगढ़ में लोकपर्व छेरछेरा की धूम - लोकपर्व छेरछेरा
छत्तीसगढ़ में लोक पारंपरिक छेरछेरा पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है. विरासत में मिली दानशीलता की परंपरा छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में व्याप्त है. दान कि यह लोक परंपरा अन्नदान के रूप में गांव-गांव में प्रचलित है, जिसे छेरछेरा कहा जाता है.