छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

उम्मीदों और सबके मंगल वाली, 'लोकल' वाली 'वोकल' दिवाली - 14 November Diwali

By

Published : Nov 12, 2020, 1:37 PM IST

इस दिवाली बहुत जरूरी है कि हम देसी हो जाएं. लॉकडाउन में परेशान हो चुके कुम्हारों से दीये खरीदें, जिससे उनकी दिवाली भी मीठी हो सके. अपनी उम्मीदों से, अपने हौसले से हम जिस तरह कोविड महामारी के मुश्किल दौर को हरा रहे हैं, वैसे ही हिम्मत बनाए रखें. ये आशा रखें कि ये दिवाली अपनी वाली होगी. अंधकार हटेगा और रोशनी से पूरा विश्व जगमगाएगा. इस दिवाली हम सबके मंगल की, स्वस्थ्य जीवन की और आनंदित मन की कामना करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details