बलौदाबाजार: ट्रक की टक्कर से 10 फीट तक ऊपर उछली कार - भीषण सड़क हादसा
बलौदाबाजार: रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. पलारी के पास एक ट्रक ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार 10 फीट तक ऊपर उछल गई और 8 पलटी के बाद वापस खड़ी हो गई. हादसे में कार में बैठे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.