छत्तीसगढ़ बजट : व्यापार जगत को मंडी शुल्क से राहत की उम्मीद - Budget session of Chhattisgarh
रायपुर : छत्तीसगढ़ के बजट से व्यापार जगत को काफी उम्मीदें हैं. कोरोना काल में व्यापार, उद्योग जगत पहले से ही घाटे में चल रहा है. व्यापार जगत ने इस बजट से मंडी शुल्क से राहत मिलने की उम्मीद जताई है. व्यापारियों को छत्तीसगढ़ के बजट से और क्या उम्मीदें हैं, इसे लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा से ETV भारत ने खास बातचीत की.