छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

छत्तीसगढ़ में बस ऑपरेटरों ने सरकार से यात्री किराया बढ़ाने की मांग की, धमतरी और रायपुर में किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 28, 2021, 11:10 PM IST

धमतरी में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बस ऑपरेटर सड़क पर उतरे. बस संचालकों ने बस के संचालन में असमर्थता जताई. उनका कहना है कि, बिना यात्री किराया बढ़ाए बस का संचालन संभव नहीं है. छत्तीसगढ़ में अनलॉक होने के बाद भी बसों के पहिए थमे हुए हैं. अधिकतर बस ऑपरेटर नुकसान झेल रहे हैं. इसलिए वह लगातार सरकार से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. रायपुर में भी बस ऑपरेटरों ने किराया बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. सभी बस संचालकों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह 13 जुलाई को जल समाधि करेंगे और 14 जुलाई को बसों के पहिए पूरे राज्य में रोक दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details