मेघालय में नदी में गिरी बस, 4 यात्रियों की मौत - ईस्ट गारो पुलिस
मेघालय में तुरा से शिलांग जा रही एक बस नोंगचरम में रिगडी नदी में गिर गई. इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ईस्ट गारो पुलिस मौके पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है.