कैसे नक्सलियों की साजिश को सुरक्षाबलों के जवान और बीडीएस टीम करती है नाकाम ? - नक्सलियों का सबसे मुख्य हथियार आईईडी
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर में नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED (improvised explosive device) का अधिक प्रयोग कर रहे हैं. खतरनाक आईईडी बम को खोज निकालने में और डिफ्यूज करने में बस्तर की BDS (बम निरोधक दस्ता) की टीम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. टीम ने मॉकड्रिल में बम डिफ्यूज की पूरी प्रक्रिया को ETV भारत के कैमरे पर दिखाया.