छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

5 साल के बच्चे ने संभाली रायपुर SSP की कुर्सी, सिंबा जैसा बनना चाहता है नन्हा नायाब - Nayab Ali, the little IPS of Raipur

By

Published : Jun 16, 2021, 9:13 AM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 5 साल का नन्हा बच्चा कुछ देर के लिए आईपीएस अधिकारी बनकर एसएसपी अजय यादव (Senior Superintendent of Police Ajay Kumar Yadav) की कुर्सी पर बैठा. नन्हे आईपीएस नायाब अली ने कुछ कागजों पर अपने सिग्नेचर भी किए. दरअसल नन्हा नायाब अली (5 year old Nayab Ali) 3 साल की उम्र से ही आईपीएस अधिकारी बनने की चाहत रखता है. पुलिस जवान उसके हीरो हैं. नायाब ने सिंघम और सिंबा (Simbha Movie ) जैसी फिल्में देखी हैं. वह पुलिस की वर्दी का फैन है. जिसके बाद से वह भी आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) बनना चाहता है. उसके मम्मी-पापा भी नायाब के इस सपने को पूरा करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details