राजनांदगांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं का काउंटिंग सेंटर पर हंगामा - मतगणना परिसर में मचाया हंगामा
राजनांदगांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मतगणना परिसर में हंगामा (BJP workers create ruckus in counting Center) मचाया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़ फोड़ किया है और कुर्सियां फेंकी है. सभी वार्ड नंबर 4 में दोबारा काउंटिंग की मांग कर रहे हैं. खैरागढ़ नगर पालिका परिषद की मतगणना (Khairagarh Municipal Council vote counting) का मामला है. खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के 20 वार्डों में पार्षद चुनाव के लिए मतगणना हो रही है इस दौरान 10 सीटों पर भाजपा और 9 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वार्ड नंबर 4 में टाई (बारबर) होने पर दोबारा मतगणना की मांग गई. दोबारा काउंटिंग के दौरान कांग्रेसी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. जिसके बाद भाजपा ने हंगामा शुरू कर दिया.