मजबूत विपक्ष और संगठन में बदलाव कर सत्ता का रास्ता तलाश रही बीजेपी - मिशन 2023
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी मिशन 2023 के टारगेट को लेकर अब तेजी से काम कर रही है. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रभारी के रूप में डी पुरंदेश्वरी की नियुक्ति के बाद ही उन्होंने प्रदेश के गुटीय राजनीति को साधने का प्रयास किया था. यही नहीं उन्होंने मिशन 2023 के लिए रोड मैप को लेकर भी प्लान तैयार किया है. जिसके आधार पर ही उन्होंने मजबूत विपक्ष बनाने के लिए जोर दिया है. यही वजह है कि अब 3 जनवरी से हो रहे उनके दौरे के पहले ही छत्तीसगढ़ में लंबे समय से अटके हुए जिला संभाग और प्रदेश प्रकोष्ठ के तमाम पदों पर नियुक्ति कर दी गई है. ऐसे में राजनीतिक विश्लेषक भी मानते हैं कि छत्तीसगढ़ में मजबूत विपक्ष लाने में भाजपा को नए लोगों को मौका देना जरूरी होगा.