बस्तर सिलगेर गोलीकांड: बीजेपी-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू - Bastar Silger firing case
बीजापुर के सिलगेर कैंप (Silger Camp of Bijapur) में 16 मई को हुई फायरिंग में 3 लोग मारे गए थे. घटना उस वक्त हुई जब लगभग 3 हजार ग्रामीण सिलगेर में स्थापित किए जा रहे CFPF कैंप का विरोध करने पहुंचे थे. गोली कांड के बाद भी ग्रामीण कैंप का विरोध कर रहे हैं. आदिवासी सुरक्षाबलों का रास्ता रोके मौके पर धरना दे रहे हैं. बस्तर में इसे लेकर राजनीति गर्म हो गई है. बीजेपी इसे लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साध रही है. पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप (Former Bastar MP Dinesh Kashyap ) भूपेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं है बस्तर सांसद दीपक बैज (Bastar MP Deepak Baij ) ने इसे बीजेपी की नौटंकी बताया है.