2 साल में जनता से किया एक भी वादा नहीं हुआ पूरा: बिलासपुर सांसद अरुण साव - बिलासपुर सांसद का सरकार पर निशाना
छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के आज 2 साल पूरे हो गए. प्रदेश भर में सरकार जश्न मना रही है. कांग्रेस में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. ETV भारत ने बीजेपी नेता और बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साव से सरकार के 2 सालों के कामकाज को लेकर बातचीत की है. सांसद अरुण साव ने कहा कि सरकार को आत्ममंथन की जरूरत है. एक भी वादा सरकार अब तक पूरा नहीं कर सकी है.