बजट को लेकर क्या है बिलासपुरियंस की उम्मीदें ? - सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ सरकार 1 मार्च को अपना तीसरा बजट पेश करने जा रही है. बजट से लोगों को खासी उम्मीदें हैं. ETV भारत ने आगामी बजट को लेकर प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर के लोगों से बातचीत की और उनसे जानने की कोशिश की, कि उन्हें बजट से क्या उम्मीद है. बजट को लेकर बिलासपुरवासियों ने कई मांगों को हमारे बीच रखा. लेकिन प्रमुख मांगों में शहर और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना का विकास है. बातचीत के दौरान महापौर रामशरण यादव ने ETV भारत से कहा कि निगम की ओर से राज्य शासन को 104 करोड़ का प्राकलन पेश कर दिया गया है. उम्मीद है कि यह हमें मिलेगा. महापौर ने कहा कि निगम के विस्तार के बाद विकास कार्यो के लिए और मद की जरूरत है. ताकि आधारभूत संरचनाओं के विकास में बाधा न आए.