मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार ससुराल पहुंचे भूपेश बघेल, कुछ इस तरीके से किया गया स्वागत - स्व नरेंद्र वर्मा
मुख्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार सीएम भूपेश बघेल अपने ससुराल बैजनाथ पारा पहुंचे. जहां उनका ससुराल वालों ने बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया. ससुराल में मुख्यमंत्री ने अपनी सासु मां का चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ससुराल में काफी समय बिताया. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के साहित्यकार और छत्तीसगढ़ के राजगीत ‘अरपा पैरी के धार’ के रचयिता स्व. नरेंद्र वर्मा के दामाद हैं.