छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

आस्था से झुकते हैं शीश, होती है हर मनोकामना पूरी ऐसी है मां पाताल भैरवी की लीला - patal bhairvi mandir me bhakt

By

Published : Sep 30, 2019, 10:33 PM IST

संस्कारधानी कहे जाने वाले राजानांदगांव में नवरात्रि के मौके पर मां पाताल भैरवी मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि मां पाताल भैरवी के दर्शन मात्र से उनके सारे दुख दूर हो जाते हैं. नवरात्रि के दूसरे दिन मां पाताल भैरवी के दरबार में लोगों का तांता लगा रहा. लोग लंबी कतार लगाकर मां पाताल भैरवी के दर्शन का लाभ लेते रहे. बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्री भी मंदिर से होकर गुजरते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details