सरगुजा: गांव के करीब खेत में भालू ने दिया दो शावकों को जन्म - नन्हें शावकों का जन्म
सरगुजा के उदयपुर वन परिक्षेत्र में एक भालू ने दो नन्हें शावकों को जन्म दिया है. गांव के करीब एक खेत में भालू के शावक पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. उदयपुर क्षेत्र में खरसुरा गांव के करीब एक खेत में भालू ने बच्चों को जन्म दिया है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू की ठंड से सुरक्षा के इंतजाम किया. मादा भालू से ग्रामीणों को कोई खतरा ना हो इसका ख्याल रखा गया है.