छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

Bachpan ka Pyar गाने का आया बस्तरिया वर्जन, देखें, वीडियो - आदिवासियों ने गाया बचपन का प्यार

By

Published : Aug 11, 2021, 11:49 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 12:02 PM IST

कांकेर: 'बचपन का प्यार' गाना कई स्टाइल्स में पेश होने के बाद अब इसका बस्तरिया वर्जन सामने आया है. बस्तर के सहदेव इस गाने के साथ इंडियन आइडल के मंच तक धूम मचा चुका है. जिसके बाद अब यह गाना बस्तर के बीहड़ इलाकों में भी जगह-जगह गाया जा रहा है. 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया था. इस मौके पर मांदर के थाप के साथ आदिवासियों ने 'बचपन का प्यार' (Bachpan ka Pyar) गाना गाया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. लोग इसे गाने का बस्तरिया वर्जन बता रहे हैं. गाना स्थानीय 'गोंडी' भाषा मे गाते गीत के बीच मे बसपन का प्यार गाया जा रहा है.
Last Updated : Aug 11, 2021, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details