अंबिकापुर की बास्केटबॉल खिलाड़ी निशा कश्यप का हुआ रेलवे में चयन - Selection of basketball player in railway
अंबिकापुर की नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी निशा कश्यप का चयन रेलवे में हुआ है. सरगुजा के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है. निशा के जीवन की कहनी काफी रोचक है. बचपन में माता-पिता के निधन के बाद उनकी बड़ी बहन ने उन्हें पाला है. ETV भारत ने खिलाड़ी निशा कश्यप से बात की है.