VIDEO: आल वेदर बनिहाल-काजीगुंड रोड टनल तैयार, इसी महीने मिल सकती है सौगात
दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे लंबी रोड(world's highest road tunnel) टनल अटल टनल(Atal Rohtang Tunnel) के बाद देश को एक और रोड टनल की सौगात मिलने जा रही है. जी हां, 8.8 किलोमीटर लंबी अटल टनल के बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाई-वे पर 8.5 किलोमीटर लंबी बनिहाल-काजीगुंड टनल बनकर तैयार है. फिलहाल इस टनल की जांच प्रक्रिया जारी है. जांच पूरी होते ही टनल को इस महीने (जून) के अंत तक आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. यह टनल जम्मू-श्रीनगर हाई-वे के मौजूदा 270 किलोमीटर की लंबी दूरी को 16 किलोमीटर कम करेगी. 2100 करोड़ रुपये की लागत से बने टनल में दो ट्यूब है और हर 500 मीटर की दूरी पर दोनों ट्यूब के बीच कॉरिडोर बनाया गया है. आपात स्थिति के लिए इमरजेंसी एक्जिट प्वाइंट भी बनाए गए हैं. टनल में वेंटिलेशन, रोशनी और सुरक्षा के लिए 126 जेट फैन, 234 सीसीटीवी कैमरे और फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया है.
Last Updated : Jun 13, 2021, 10:33 AM IST