रोमांच से भरपूर नवा रायपुर की जंगल सफारी - जंगल सफारी
छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी(Asia's largest jungle safari) स्थित है. नंदनवन जंगल सफारी 800 एकड़ के क्षेत्रफल में मानव निर्मित जू है. सफारी में टाइगर, हिरण, हर्बीवोर और लॉयन सफारी शामिल है. इसमें 131 एकड़ में खंडवा जलाशय फैला हुआ है, जो सफारी की खुबसूरती में चार चांद लगाता है.
Last Updated : Jun 17, 2021, 3:27 PM IST