क्या आपको सही गुणवत्ता और सही मात्रा में मिल रहा है पेट्रोल और डीजल ? - कोरबा न्यूज
देश में पेट्रोल और डीजल का दाम तेजी से बढ़ रहा है. इन बढ़ते दामों के बाद ग्राहक तेल की गुणवत्ता को लेकर और सजग हो गए हैं. पेट्रोल पंप पर ईंधन की गुणवत्ता को जांचने के लिए विजिलेंस टीम समय-समय पर जांच करती है. जिसमें डेंसिटी मापने के साथ ही उसकी क्वालिटी, मात्रा की भी टेस्टिंग होती है. पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल को रखने के लिए अंडर ग्राउंड टैंकर होता है. जहां सुरक्षा संबंधी मापदंड हैं. हालांकि कई बार मिलावट की शिकायतें भी मिलती रहती हैं.