ANM कविता जो बन गई नक्सलियों के गढ़ में ग्रामीणों की 'डॉक्टर दीदी' - बस्तर का अबूझमाड़
बस्तर का अबूझमाड़ जिसे नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जाटलूर में 30 वर्षीय ANM कविता पात्र पिछले 8 साल से सेवा दे रही हैं. कविता रोजाना 35 से 40 किलोमीटर घने जंगल, नदी, पहाड़ी और पथरीले रास्तों को पार कर गांव तक पहुंचती है. इन सभी मुसीबतों का सामना करते हुए कविता ग्रामीणों की सेवा में लगी हुई.