कवर्धा पुलिस की आरक्षक अंकिता गुप्ता के हौसले को सलाम, लद्दाख की सबसे ऊंची चोटी कांगरी पर लहाराया तिरंगा - कांगरी पर लहाराया तिरंगा
कवर्धा की बेटी ने पूरे छत्तीसगढ़ का नाम देश में रौशन किया है. कवर्धा पुलिस में आरक्षक के पद पर तैनात अंकिता गुप्ता ने लद्दाख की सबसे ऊंची चोटी कांगरी पर तिरंगा लहराया है. अंकिता ने ये कारनामा विंटर चैलेंज प्रतियोगिता के तहत किया है. लेह लद्दाख की चोटी कांगरी पर उन्होंने चढ़ाई कर तिरंगा फहराया है. इस चोटी की ऊंचाई करीब 19914 फीट है. इस प्रतियोगिता में देश के करीब 9 अलग अलग राज्यों से प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था. जिनमें सिर्फ दो लोगों ने चैलेंज पूरा किया है. उनमें कवर्धा की अंकिता गुप्ता शामिल हैं. अंकिता गुप्ता कवर्धा में नक्सल सेल में तैनात हैं. चैलेंज पूरा कर लौटने पर कवर्धा के एसपी लाल उमेंद सिंह ने उन्हें सम्मानित किया है