EXCLUSIVE: राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किश्त पेंडिंग, कितने टेंशन में हैं किसान - paddy
छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से शुरू हुआ धान तिहार 31 जनवरी तक चलेगा. धान खरीदी शुरू तो कर दी गई है, लेकिन प्रदेश के 18 लाख किसानों को अब भी राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किश्त का इंतजार है. भूपेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की हमने पड़ताल की है. आइये जानते हैं आखिर क्यों वक्त पर किश्त नहीं मिलने से किसान टेंशन में हैं.
Last Updated : Dec 20, 2020, 7:24 PM IST