छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

14 मई को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, जानिए राशियों पर प्रभाव - अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती

By

Published : May 11, 2021, 11:02 PM IST

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी शुक्रवार 14 मई को अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी का प्राकट्य माना जाता है. अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त और अक्षय मुहूर्त भी कहा जाता है. इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य अपने आप में सफल रहता है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के ही दिन भागीरथ के प्रयास से मां गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था. इसी दिन से सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी. अक्षय तृतीया के दिन महाभारत के युद्ध का समापन होने के साथ ही कलयुग का प्रारंभ हुआ था. चारों धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खोल दिए जाते हैं. धार्मिक ग्रंथो के मुताबिक अक्षय तृतीया को विष्णु भगवान के छठवें अवतार के रूप में परशुराम जी ने पृथ्वी पर तामसिक और नकारात्मक शक्तियों का संहार किया था. इसके अलावा आज ही के शुभ दिन महालक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है. इस अबूझ मुहूर्त में शादियां करना, गुड्डे-गुड़ियों का विवाह करना, सोना चांदी, जमीन, मकान, वाहन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. देखिए अक्षय तृतीया का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details