2021 में सरगुजा को मिलेगी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात: आदित्येश्वर शरण सिंहदेव - आदित्येश्वर सरगुजा
सरगुजा: कोरोना महामारी ने 2020 को कई क्षेत्र में पीछे कर दिया है. वहीं 2021 से लोगों को काफी उम्मीदें है. ETV भारत ने जिला पंचायत सदस्य व मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव से खास बातचीत की. 2021 में सरगुजा वासियों को कौन-कौन सी सौगातें मिलने जा रही उसे लेकर आदित्येश्वर ETV भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आने वाले साल में युवाओं पर फोकस किया जाएगा. गांव में खेल के लिए स्टेडियम बनाए जाएंगे. कई अन्य क्षेत्रों का भी ध्यान रखा गया है.