चित्रकोट उपचुनाव : बड़ी संख्या में घरों से निकले वोटर्स, महिलाओं में दिखा खासा उत्साह - उपचुनाव के लिए मतदान जारी
चित्रकोट: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह से ही लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. कई पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू होने से पहले ही लंबी कतारें लगना शुरू हो गई. बड़ी संख्या में पुरुष और महिला मतदाता वोट देने के लिए लंबा सफर तय कर पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. खास तौर पर महिला वोटर्स बड़ी संख्या में मतदान के लिए पहुंची हैं. चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में महिला वोटर्स की भूमिका खास है क्योंकि यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है.
Last Updated : Oct 21, 2019, 10:29 AM IST